logo

तहसीलदार ने बैठक में महिला मतदाताओं के नाम बढ़ाने का कार्यक्रम चलाया

कालपी (जालौन)।
शुक्रवार को अलग अलग तरीके से तहसीलदार बलराम गुप्ता ने नये मतदाताओं तथा महिलाओं के नाम बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाया।

तहसील में आयोजित सुपरवाइजरो की बैठक में तहसीलदार ने कहा कि महिलाओं के नाम निर्वाचक नामावली में हर सूरत में शत-प्रतिशत शामिल किए जायें । कोई भी महिला मतदाता बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी प्रकार 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवक-युवतियों के नाम भी शामिल कराये जायें ।

इसी को मद्देनजर रखकर तहसीलदार बलराम गुप्ता ने कालपी क्षेत्र के महाविद्यालयों में अध्ययनरत पात्र विधार्थियों  के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करने के लिए प्राचार्य तथा शिक्षकों से अपील की है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल करने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

0
14698 views